Posts

Showing posts with the label sonia gandhi and rahul gandhi

उत्तर प्रदेश: शीला दीक्षित किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगी चुनाव (UP: Sheila Dikshit will contest election from any seat)

Image
वाराणसी :  यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अभी तक की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस के खेमे से निकलती नज़र आ रही है. खबर है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी शीला दीक्षित आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी. पार्टी में मौजूद विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने शीला दीक्षित के साथ बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है. हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर न तो कोई ऐलान किया गया है और न ही पूछने पर पार्टी प्रवक्ता इस बारे में कोई भी जानकारी देने को राजी हैं. पार्टी के प्रदेश स्तर के आला नेता ने TwoCircles.net से बताया, 'कांग्रेस पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. वैसे भी दिल्ली में कांग्रेस के हारने के बाद शीला दीक्षित की साख थोड़ी कम हुई है, ऐसे में यदि मुख्यमंत्री पद की दावेदार ही हार जाती हैं तो इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचने के आसार हैं.' सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद विधानपरिषद द्वारा शीला दीक्षित को सदन में भेजने की तैयारी में है, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मा...