LIVE: रेप केस में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा
LIVE: रेप केस में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा
रोहतक: रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को मानने से इनकार कर दिया. दरअसल, बचाव पक्ष ने कहा था कि गुरमीत राम रहीम काफी लंबे समय से समाज सेवा के कामों में लगे हैं. सजा सुनाने के लिए रोहतक की जेल में बनी विशेष अदालत में जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे. सजा सुनाए जाने से पहले गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे हाथ जोड़े और माफी की मांग की. राम रहीम ने कोर्ट में अच्छे कामों का हवाला देकर नरमी की मांग भी की थी. इससे पहले पंचकूला में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. इसके चलते आज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए. अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं. रोहतक आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. हर आने-जाने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है. शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. यहां धारा 144 लगी हुई है.
@3.30 PM: गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई, धारा 376, 511 और 506 के तहत हुई सजा
@3.15 PM: जज ने रोहतक में फैसला पढ़ना शुरू किया, सिरसा में समर्थकों ने दो गाड़ियां फूंकीं
@3.10 PM: गुरमीत राम रहीम के वकील ने नरमी की अपील की, समाज सेवा के कामों का हवाला दिया
@3.08PM: गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे जोड़े हाथ, माफी की मांग की, अच्छे कामों का दिया हवाला
@2.46PM: रोहतक की सुनारिया जेल में बनी विशेष अदालत में सजा पर बहस शुरू
@2.37 PM: राम रहीम की सजा पर फैसला 4 बजे तक आ सकता है, हरियाणा में मोबाइल-इंटरनेट कल तक के लिए बंद
@2.12 PM : रोहतक जेल तक जाने वाली हर सड़क पर मल्टीलेयर सुरक्षा
@1.50 PM: रोहतक जेल में बनी कोर्ट में सीबीआई के वकील पहुंच चुके हैं, जज भी पहुंचने वाले हैं.
@12.55PM: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहारए जाने के तीन दिन बाद हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है.
@12.03 PM: रोहतक की सुनारिया जेल के लिए जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकल चुके हैं. फैसला 2.30 बजे आने की उम्मीद है.
@12.00 PM: रोहतक के डीसी अतुल कुमार ने बताया कि हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात हैं. सेना स्टैंडबाई पर है, जरूरत पड़ने पर 1 घंटे में तैनाती हो जाएगी.
@11.51 AM: रोहतक के आईजी नवदीप सिंह ने कहा कि पूरे जिले और जेल तक जाने वाली सड़कों पर मल्टी लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो फायरिंग की इजाजत मिली हुई है. हालात से निपटने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे.
@11.04 AM: जेल के दोनों तरफ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं, रोहतक आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है.
@10. 36AM: सोनीपत के पास बहालगढ़ में डेरा पर पुलिस का छापा पड़ा है. जिसमें खेतों से 100 से अधिक लाठियां और चेन बरामद हुईं हैं.
@10.27AM: हरियाणा के सिरसा और पंचकूला और पंजाब के मुक्तसर और मानसा में सेना तैनात
@9.55 AM: ANI के मुताबिक- पंजाब के संगरूर में 23 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
@9.26 AM: सिरसा में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. डेरा मुख्यालय से समर्थकों का निकलना जारी है.
रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. सजा सुनाने के लिए रोहतक की जेल में बनी विशेष अदालत में जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे.
रोहतक: रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को मानने से इनकार कर दिया. दरअसल, बचाव पक्ष ने कहा था कि गुरमीत राम रहीम काफी लंबे समय से समाज सेवा के कामों में लगे हैं. सजा सुनाने के लिए रोहतक की जेल में बनी विशेष अदालत में जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे. सजा सुनाए जाने से पहले गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे हाथ जोड़े और माफी की मांग की. राम रहीम ने कोर्ट में अच्छे कामों का हवाला देकर नरमी की मांग भी की थी. इससे पहले पंचकूला में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. इसके चलते आज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए. अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं. रोहतक आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. हर आने-जाने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है. शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. यहां धारा 144 लगी हुई है.
@3.30 PM: गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई, धारा 376, 511 और 506 के तहत हुई सजा
@3.15 PM: जज ने रोहतक में फैसला पढ़ना शुरू किया, सिरसा में समर्थकों ने दो गाड़ियां फूंकीं
@3.10 PM: गुरमीत राम रहीम के वकील ने नरमी की अपील की, समाज सेवा के कामों का हवाला दिया
@3.08PM: गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे जोड़े हाथ, माफी की मांग की, अच्छे कामों का दिया हवाला
@2.46PM: रोहतक की सुनारिया जेल में बनी विशेष अदालत में सजा पर बहस शुरू
@2.37 PM: राम रहीम की सजा पर फैसला 4 बजे तक आ सकता है, हरियाणा में मोबाइल-इंटरनेट कल तक के लिए बंद
@2.12 PM : रोहतक जेल तक जाने वाली हर सड़क पर मल्टीलेयर सुरक्षा
@1.50 PM: रोहतक जेल में बनी कोर्ट में सीबीआई के वकील पहुंच चुके हैं, जज भी पहुंचने वाले हैं.
@12.55PM: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहारए जाने के तीन दिन बाद हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है.
@12.03 PM: रोहतक की सुनारिया जेल के लिए जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकल चुके हैं. फैसला 2.30 बजे आने की उम्मीद है.
@12.00 PM: रोहतक के डीसी अतुल कुमार ने बताया कि हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात हैं. सेना स्टैंडबाई पर है, जरूरत पड़ने पर 1 घंटे में तैनाती हो जाएगी.
@11.51 AM: रोहतक के आईजी नवदीप सिंह ने कहा कि पूरे जिले और जेल तक जाने वाली सड़कों पर मल्टी लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो फायरिंग की इजाजत मिली हुई है. हालात से निपटने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे.
@11.04 AM: जेल के दोनों तरफ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं, रोहतक आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है.
@10. 36AM: सोनीपत के पास बहालगढ़ में डेरा पर पुलिस का छापा पड़ा है. जिसमें खेतों से 100 से अधिक लाठियां और चेन बरामद हुईं हैं.
@10.27AM: हरियाणा के सिरसा और पंचकूला और पंजाब के मुक्तसर और मानसा में सेना तैनात
@9.55 AM: ANI के मुताबिक- पंजाब के संगरूर में 23 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
@9.26 AM: सिरसा में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. डेरा मुख्यालय से समर्थकों का निकलना जारी है.
@8.54 AM: गुरमीत राम रहीम पर सजा का ऐलान 2.30 बजे संभव
@8.44 AM: गुरमीत राम रहीम को सजा के ऐलान से पहले सिरसा में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है
पढ़ें: 400 बच्चों की जान बचाने के लिए 10 किलो वजन के गोले को लेकर दौड़ा कांस्टेबल, Video भी देखें
@8.30 AM: उपद्रवियों पर गोली भी चलाई जा सकती है
रोहतक के एडिशनल कमिश्नर ने कहा है कि चेतावनी न मानने पर उपद्रवियों पर गोली भी चलाई जा सकती है. जेल के दोनों तरफ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं है.
@8. 20 AM: मीडिया की हर ओबी वैन पर सीआरपीएफ जवान तैनात
मीडिया की गाड़ियों पर पिछले हमले को देखते हुए इस बार मीडिया की हर ओबी के साथ एक सीआरपीएफ़ जवान तैनात होगा. पुलिस और प्रशासन दावा कर रहे हैं कि अब हालात काबू से बाहर नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि ये जाटों का इलाका है और वे गुरमीत राम रहीम में आस्था नहीं रखते इसलिए पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद मिलने की बात कही जा रही है.
@8.15 AM: कानून हाथ में नहीं लेने देंगे : आईजी
पुलिस और प्रशासन का दावा है कि अब हालात काबू से बाहर नहीं होने दिया जाएगा. रोहतक रेंज के आईजी ने कहा, हम किसी डेरा समर्थक को उत्पात नहीं मचाने देंगे. रोहतक में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पंजाब के कुछ हिस्सों और पूरे हरियाणा में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि चंडीगढ़ में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे.
Source By : https://khabar.ndtv.com/news/india/live-dera-sacha-sauda-chief-gurmeet-ram-rahim-sentence-1742762?pfrom=home-topstories
@8.44 AM: गुरमीत राम रहीम को सजा के ऐलान से पहले सिरसा में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है
पढ़ें: 400 बच्चों की जान बचाने के लिए 10 किलो वजन के गोले को लेकर दौड़ा कांस्टेबल, Video भी देखें
@8.30 AM: उपद्रवियों पर गोली भी चलाई जा सकती है
रोहतक के एडिशनल कमिश्नर ने कहा है कि चेतावनी न मानने पर उपद्रवियों पर गोली भी चलाई जा सकती है. जेल के दोनों तरफ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं है.
@8. 20 AM: मीडिया की हर ओबी वैन पर सीआरपीएफ जवान तैनात
मीडिया की गाड़ियों पर पिछले हमले को देखते हुए इस बार मीडिया की हर ओबी के साथ एक सीआरपीएफ़ जवान तैनात होगा. पुलिस और प्रशासन दावा कर रहे हैं कि अब हालात काबू से बाहर नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि ये जाटों का इलाका है और वे गुरमीत राम रहीम में आस्था नहीं रखते इसलिए पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद मिलने की बात कही जा रही है.
@8.15 AM: कानून हाथ में नहीं लेने देंगे : आईजी
पुलिस और प्रशासन का दावा है कि अब हालात काबू से बाहर नहीं होने दिया जाएगा. रोहतक रेंज के आईजी ने कहा, हम किसी डेरा समर्थक को उत्पात नहीं मचाने देंगे. रोहतक में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पंजाब के कुछ हिस्सों और पूरे हरियाणा में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि चंडीगढ़ में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे.
Source By : https://khabar.ndtv.com/news/india/live-dera-sacha-sauda-chief-gurmeet-ram-rahim-sentence-1742762?pfrom=home-topstories
Dera chief Gurmeet Ram Rahim Singh,Ranjit Singh murder case,Ranjit Singh in July 2002,Ram Rahim Singh murder case,Ram Chander Chatterpati murder case,Castration of followers, Panchkula,Dera HQ in Sirsa, CBI court in Panchkula,Sirsa-based journalist Chatterpati,Dera HQ. Ram Rahim,Dera HQ. On December 23, 2014, 400-odd disciples, ,Dress row,Ram Rahim courted controversy in 2007,Sikh Guru Gobind Singh,Army advisory,Army issued advisory in December 2010, Haryana government and sought,Dera activists at Sirsa, illegal arms, ammunition, government gave clean chit to the sect.,prime Minister Narendra Modi, Gurmeet Ram Rahim's followers, BJP but of India, "Additional Solicitor General Satya Pal Jain, Punjab and Haryana, ML Khattar government in Haryana,Panchkula burn,ram Rahim's,Gurmeet Ram Rahim case, Dera Sacha Sauda,Panchkula police officer, DCP of Panchkula ,ML Khattar had acknowledged yesterday that there were lapses,Ram Rahim's followers,Dera Sacha Sauda devotees. Dera people, giving the impression,Layered Security Near Rohtak,Jail Where Ram Rahim,Qaidi No 1997, Dera chief Gurmeet Ram Rahim Singh,anchkula of raping,followers at his ashram in 2002, Rohtak jail in Haryana where Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh has been kept ,The 50-year-old self-styled godman, followers at his ashram in 2002,District Jail at Sanoria,Border Security Force (BSF) ,police personnel are stationed,Ram Rahim,Judge Jagdeep Singh, Haryana High Court on Saturday ordered,Dera Sacha Sauda chief,Gurmeet Ram Rahim Singh,Dera headquarters in Sirsa,Baljit Singh Sandhu said on Saturday,250 injured in the violence,Delhi Schools To Remain Open,Ram Rahim Sentencing,schools in the national capital ,Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh,Social media was abuzz,However, Madhur Verma, Delhi Police's Public Relations Officer, ,"Schools will remain open tomorrow, #DelhiPolice,Mr Verma posted on Twitter., Dera chief was convicted,CBI court in Haryana's Panchkula,"traffic advisory" ,"Fake traffic advisory ,Metro remains as per schedule, 50-year-old Dera chief,15- year-old rape case, jail in Sunaria on the outskirts of Rohtak,गुरमीत राम रहीम की सजा,गुरमीत राम रहीम की सजा पर फैसला, चेतावनी न मानने पर उपद्रवियों पर गोली भी,पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है,लात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को आज सजा सुनाई जाएगी,Ram Rahim Gets 10 Years In Jail For Raping 2 Followers: 10 Facts,Gurmeet Ram Rahim Singh, 50,Haryana's Rohtak, gurmeet ram rahim ko mili 10 saal ki jail, गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा,10 साल की सजा सुनाई है,जज ने रोहतक में फैसला पढ़ना शुरू किया, सिरसा में समर्थकों ने दो गाड़ियां फूंकीं,@3.10 PM: गुरमीत राम रहीम के वकील ने नरमी की अपील की, समाज सेवा के कामों का हवाला दिया,@3.08PM: गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे जोड़े हाथ, माफी की मांग की, अच्छे कामों का दिया हवाला,@2.46PM: रोहतक की सुनारिया जेल में बनी विशेष अदालत में सजा पर बहस शुरू,@2.37 PM: राम रहीम की सजा पर फैसला 4 बजे तक आ सकता है, हरियाणा में मोबाइल-इंटरनेट कल तक के लिए बंद,@2.12 PM : रोहतक जेल तक जाने वाली हर सड़क पर मल्टीलेयर सुरक्षा,
Comments
Post a Comment